क्या ब्लॉक्ड फॅलोपियन ट्यूब्ज संतानहीनता का कारण हो सकती हैं? लगातार छ: महीने प्रयास करने के बाद भी अगर प्रेग्नंसी ना रहे तो दंपती को चिंता होने लगती है कि उन्हें संतानहीनता की समस्या तो नहीं? ऐसे में जब डॉक्टर को दिखाया जाता है तो कई तरह की संभावनाओं का विचार करना पड़ता है| अगर शुक्राणु और बीज उत्पादन में कोई समस्या न हो तो सवाल उठता है: क्या महिला में ब्लॉक्ड फॅलोपियन ट्यूब्ज की समस्या है याने क्या इन नालियों में रुकावट है? फॅलोपियन ट्यूब्ज याने, बच्चेदानी के दोनों तरफ की नलियाँ! इनका काम होता है, अंडकोष से निकलनेवाले अंडे को पकडना और तब तक पकडके रखना जब तक उसका शुक्राणु से फलन ना हो जाए| प्रेग्नंसी की शुरुवात फॅलोपियन ट्यूब्ज से होती है| ये नलियाँ आम तौर पर १० सेंटीमीटर की होती है और इनका जो अॅम्ब्युला नामक भाग होता है उसमें बीज और शुक्राणु मिलकर निषेचन होता है और एम्ब्रियो बनता है जो बाद में यूट्रस में प्रवेश करता है| फॅलोपियन ट्यूब्ज के ब्लॉक जन्मजात नहीं होते| ये ब्लॉक इन्फेक्शन या अन्य किसी समस्या के कारण बाद में पैदा होते हैं और यदि ऐसे किसी कारण से किसी महिला के ट्यू...