Skip to main content

Blocked Fallopian Tubes and Infertility

 क्या ब्लॉक्ड फॅलोपियन ट्यूब्ज संतानहीनता का कारण हो सकती हैं?

लगातार छ: महीने प्रयास करने के बाद भी अगर प्रेग्नंसी ना रहे तो दंपती को चिंता होने लगती है कि उन्हें संतानहीनता की समस्या तो नहीं? ऐसे में जब डॉक्टर को दिखाया जाता है तो कई तरह की संभावनाओं का विचार करना पड़ता है| अगर शुक्राणु और बीज उत्पादन में कोई समस्या न हो तो सवाल उठता है: क्या महिला में ब्लॉक्ड फॅलोपियन ट्यूब्ज की समस्या है याने क्या इन नालियों में रुकावट है?

फॅलोपियन ट्यूब्ज याने, बच्चेदानी के दोनों तरफ की नलियाँ! इनका काम होता है, अंडकोष से निकलनेवाले अंडे को पकडना और तब तक पकडके रखना जब तक उसका शुक्राणु से फलन ना हो जाए| प्रेग्नंसी की शुरुवात फॅलोपियन ट्यूब्ज से होती है| ये नलियाँ आम तौर पर १० सेंटीमीटर की होती है और इनका जो अॅम्ब्युला नामक भाग होता है उसमें बीज और शुक्राणु मिलकर निषेचन होता है और एम्ब्रियो बनता है जो बाद में यूट्रस में प्रवेश करता है| फॅलोपियन ट्यूब्ज के ब्लॉक जन्मजात नहीं होते| ये ब्लॉक इन्फेक्शन या अन्य किसी समस्या के कारण बाद में पैदा होते हैं और यदि ऐसे  किसी कारण से किसी महिला के ट्यूब्स में दिक्कत हो तो प्रेग्नंसी रहने में समस्या आती है|

फॅलोपियन ट्यूब्ज में ब्लॉक या रुकावट होने के कारण:

फॅलोपियन ट्यूब्ज बहुत पतली होती है| उनका अंतर्गत डायामीटर केवल १ मिलीमीटर होता है| ये नलियाँ पेट के अंदर होने के कारण, इनका इन्फेक्शन जल्दी से जाना नहीं जाता लेकिन ऐसे इन्फेक्शन हानी बहुत कराते हैं| फॅलोपियन ट्यूब्ज में प्राय: दो तरह के संसर्ग होते हैं, एक तो यूट्रस की TB जिसके प्रभाव से फॅलोपियन ट्यूब्ज चिपक जाती हैं और जाहीर है की बंद हो जाने के कारण अंडे को पकड़ नहीं पाती| दूसरा इन्फेक्शन है क्लिमायडीया इन्फेक्शन| इससे भी ट्यूब बंद हो जाती हैं| इन्फेक्शन के लक्षण वैसे तो तुरंत दिख जाते हैं परंतु ट्यूब के लक्षण दिखते नहीं और केवल संतानहीनता होने के बाद ही इस बात का पता चलता है जब टेस्ट किए जाते हैं| ये नलियाँ पेट के काफी अंदर के हिस्से में एक छोटासा ऑर्गन होने का कारण, इसके इन्फेक्शन के बाहरी लक्षण स्पष्ट नहीं होते| कभी कभी पेट में कुछ अस्पष्ट दर्द महसूस हो सकता है लेकिन इतना नहीं होता की उसपर ध्यान दिया जाए|

फॅलोपियन ट्यूब्ज की जाँच:

       फॅलोपियन ट्यूब्ज में रुकावट है या नहीं यह पता करने के लिए तीन प्रकार की जाँचें होती हैं| यह समस्या साधारण सोनोग्राफी में दिखती नहीं| इसकी एक जाँच है एक्सरे द्वारा (HSG) हिस्ट्रो सॅलपिंकॉग्राफी| इसमें युट्रस में डाय इंजेक्ट किया जाता है और अगर वह दोनों तरफ से ना निकले तो समझ में आता है कि फॅलोपियन ट्यूब्ज में ब्लॉक है| दूसरे तरीके में सोनोग्राफी द्वारा डाय इंजेक्ट किया जाता है पर यह तरीका इतना निश्चित परिणाम नहीं देता| ज्यादातर यह टेस्ट स्क्रीनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है| तीसरा तरीका है सबसे विश्वसनीय – लॅप्रोस्कोपी (laproscopy) और हिस्टेरोस्कोपी (hysteroscopy)| इसमें पेट के अंदर दूरबीन डालकर आँखों से ट्यूब्ज को, उनकी लंबाई, स्थिती, खराबी सब कुछ देखा जा सकता है और कितना ब्लॉक है यह भी देखा जा सकता है| साथ ही ५०-६० प्रतिशत केसेस में परीक्षण करते समय ही ब्लॉक को खोला भी जा सकता है

उपचार:

जिन महिलाओं में फॅलोपियन ट्यूब्ज की रुकावट की वजह से संतानहीनता की समस्या पायी जाती है उनके लिए laproscopy से ब्लॉक खोलकर नैसर्गिक रूप से गर्भधारणा का प्रयास करना यह एक संभावना है| लेकिन अगर ब्लॉक खुलने की संभावना नहीं तो ऐसे दंपतियों के लिए टेस्ट ट्यूब बेबी याने आयव्हीएफ एक अच्छा पर्याय है क्यूँकि इसमें फॅलोपियन ट्यूब्ज को बायपास करके शरीर के बाहर फलन करवाकर फिर एम्ब्रियो को बच्चेदानी में छोड़ा जाता है|अगर फॅलोपियन ट्यूब्ज में पार्शियल ब्लॉक हो, तो शुक्राणु छोटा होने के कारण ट्यूब में जाकर फलन हो सकता है लेकिन प्रेग्नंसी बाहर ही ट्यूब में बढने लगती है क्यूँकि रुकावट की वजह से भ्रूण यूट्रस तक सफर नहीं कर पाता| ऐसी एक्टोपिक प्रेग्नंसी में बहुत खतरा हो सकता है और योग्य सलाह और सावधानी लेना बहुत आवश्यक है|

क्या सावधानी लें?

फॅलोपियन ट्यूब्ज के ब्लॉक का माहवारी की नियमितता पर कोई असर नहीं होता और पीसीओडी का भी इस रुकावटों से कोई संबंध नहीं| संतानहीनता की समस्या की वजह से जब ट्यूब्ज के ब्लॉक का पता लगता है तो तुरंत उपचार करवाना बेहद आवश्यक है| इस उपचार में समय महत्वपूर्ण होता है क्यूँकि समय के साथ ब्लॉक बढ़ते जाते हैं, इन्फेक्शन अन्य अवयवों में फैलकर और भी समस्याएँ निर्माण हो सकती हैं| इसलिए सबसे महत्वपूर्ण सावधानी है सही समय पर उपचार लेना|

Comments

Popular posts from this blog

ART Bill 2022 – IVF का नया क़ानून

 ART Bill 2022 – IVF का नया क़ानून २५ जनवरी २०२२ यह तारीख भारत में टेस्ट ट्यूब बेबी या IVF के क्षेत्र में और इनफर्टिलिटी के इतिहास में एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण तारीख है। इस दिन ART और सरोगेसी बिल सरकार के द्वारा लागू कर दिया गया है। अब यह बिल क्या है, किस तरह से संतान हीन दंपत्तियों के इलाज पर इसका असर पड़ेगा, इस बिल के बारे में आप लोगों को क्या जानना आवश्यक है और इस बिल के बाद IVF अस्पतालों की क्या जिम्मेदारियां रहेंगी, यह सब हम आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। जब भी हम कोई भी काम करते है, तो हम क़ानून के दायरे में रहकर वह करना चाहते है। टेस्ट ट्यूब बेबी, सरोगेसी, इनफर्टिलिटी यह क्षेत्र हमारे देश में पुरे विश्व की तरह बढ़ते जा रहे है। एक ऐसे कानून की जरूरत थी जो इसको नियंत्रित कर सके, जिसमें साफ़ साफ़ लिखा हो की हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते। इसी कमी को देखते हुए सरकार ने यह बिल २५ जनवरी को पारित किया है। आज हम जानेंगे की इस बिल के नियम क्या है, सरकार द्वारा डोनर एग्स को लेकर बनाये गए नियम, सरोगेसी के क्षेत्र में आने वाले बदल, इस बिल का उल्लंघन करने से क्या क्या सजाएं IVF अस...

जलदी से गर्भधारणा कैसे कर लें

  गर्भ धारण करने से पहले ये कुछ बातें जान लें: गर्भवती होने के लिए जितनी कम आप की उम्र है उतना बेहतर रहेगा क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ प्रजनन क्षमता कम होती हैं। संबंध रखने की फ्रीक्वेंसी एक दिन छोड़कर या हर २ दिन में एक बार रखें। माहवारी के पांचवे दिन से पंद्रहवे दिन तक एक दिन छोड़कर संबंध रखें। अपनी माहवारी के साईकल को अच्छी तरह से समझें जिससे आप को सर्वाधिक प्रजननशील काल (fertile window) का पता चलें। अगर आप की माहवारी अनियमित हो तो गायनेकोलोजिस्ट के पास जाकर आतंरिक सोनोग्राफी करवायें। ओव्ह्युलेशन किट पर निर्भर ना रहें। विज्ञान बताता है कि गर्भधारणा का सही समय ओव्ह्युलेशन से ४८ घण्टे पहले होता है। इस प्रक्रिया को कुछ समय दे। दंपती का पूरे माह का प्रजनन दर केवल १५-२० % होता है। यदि १, २, या ३ महीने बाद गर्भ धारण नहीं हो रही हो तो फिर भी कोशिश जारी रखें ; यदि एक साल के बाद भी गर्भ धारण ना हो तो डॉक्टर के पास जाकर सलाह लेने की आवश्यकता है। अगर महिला की उम्र ३५ से ज्यादा है तो ६ महीने के बाद जाकर सलाह लें। इसके साथ जीवन शैली पर भी ध्यान दे: वजन को साधारण BMI रेंज में रखे ३०-४५ मिनिट का मर...

गोद लेने की प्रक्रिया - जानिए, समझिए, संतानसुख प्राप्त कीजिए! भाग २: बच्चा गोद लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  गोद लेने की प्रक्रिया - जानिए ,  समझिए, संतानसुख प्राप्त कीजिए! भाग २: बच्चा गोद लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज   पिछले भाग में हमने देखा कि गोद लेने की प्रक्रिया से संबंधित कौन से कानून हैं| इस भाग में हम देखेंगे कि इस प्रक्रिया के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है | कारा के संकेतस्थल पर पंजीकरण करते समय ,  कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं| आप का पहला प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ एक बच्चा हो ,  तो भी आप दूसरा गोद ले सकते हैं| लेकिन अगर आप के तीन प्राकृतिक बच्चे हैं तो आप गोद नहीं ले सकते| आप एकल अभिभावक हो ,  शादीशुदा हो या ना हो ,  आप बच्चा गोद ले सकते हैं| गोद लेने की प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेज: ·           आप का जन्म प्रमाणपत्र ·           आप का पहचान प्रमाणपत्र: पैनकार्ड ,  आधारकार्ड आदि ·           शादीशुदा हो तो शादी का प्रमाणपत्र या वकील द्वारा प्रमाणित वेडिंग कार्ड ·       ...