Skip to main content

गोद लेने की प्रक्रिया - जानिए, समझिए, संतानसुख प्राप्त कीजिए! भाग २: बच्चा गोद लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

 गोद लेने की प्रक्रिया - जानिए, समझिए, संतानसुख प्राप्त कीजिए!

भाग २: बच्चा गोद लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

 

पिछले भाग में हमने देखा कि गोद लेने की प्रक्रिया से संबंधित कौन से कानून हैं| इस भाग में हम देखेंगे कि इस प्रक्रिया के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है|

कारा के संकेतस्थल पर पंजीकरण करते समय, कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं| आप का पहला प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ एक बच्चा हो, तो भी आप दूसरा गोद ले सकते हैं| लेकिन अगर आप के तीन प्राकृतिक बच्चे हैं तो आप गोद नहीं ले सकते| आप एकल अभिभावक हो, शादीशुदा हो या ना हो, आप बच्चा गोद ले सकते हैं|

गोद लेने की प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेज:

·         आप का जन्म प्रमाणपत्र

·         आप का पहचान प्रमाणपत्र: पैनकार्ड, आधारकार्ड आदि

·         शादीशुदा हो तो शादी का प्रमाणपत्र या वकील द्वारा प्रमाणित वेडिंग कार्ड

·         आप की वैद्यकीय स्थिति का डॉक्टर के दस्तखत, स्टँप और पंजीकरण क्रमांक के साथ दिया हुआ प्रमाणपत्र जो दर्ज करें कि आप बच्चे की परवरिश करने में सक्षम हैं

·         पिछले दो साल के करपत्र

·         गोद लेनेवाले एकल व्यक्ती या दंपती की ताजा तस्वीर| यह आवश्यक है क्योंकि उसी सदर्भ से गोद दिए जानेवाले बच्चे के शारीरिक लक्षण मिलाकर सुझाव दिए जाते हैं

·         आप के रिश्तेदार, सहकर्मचारी आदि जानपहचान के लोगों का पत्र जो दर्ज करें कि वे आप को कितने सालों से जानते हैं और वे हामी भरते हैं कि आप बच्चे की परवरिश कर सकते हैं| ऐसे दो पत्र आवश्यक हैं और पत्रलेखक के स्वप्रमाणित पहचान प्रमाणपत्र जोड़ना भी जरूरी है| साथ ही ऐसे रेफरल लेटर्स का आप के द्वारा सक्षांकन किया जाना भी जरूरी है|

·         अगर आप का देहांत हो जाए, तो बच्चे की जिम्मेदारी उठाने की तैयारी रखनेवाले, आप के माता-पिता को छोडकर, आप के भाई-बहन या परिवार में से किसी का स्वीकृति पत्र

·         आप का होम-स्टडी रिपोर्ट

होम-स्टडी रिपोर्ट

यह चरण बहुत ही महत्त्वपूर्ण है| जब तक कारा की वेबसाईट पर आप की होम-स्टडी रिपोर्ट नहीं जाती, तब तक आप को पंजीकरण क्रमांक प्राप्त नहीं होता| यह रिपोर्ट बनवाने के लिए आप को एजंसी चुननी पडती है| इस बात का ध्यान रखें कि वह एजंसी आप के घर के आसपास हो| उपलब्ध विकल्पों में से सब से नजदीकी एजंसी चुनें और आप ही सामने से उन्हें फोन करें ताकि प्रक्रिया जल्द से शुरू हो सकें| होम स्टडी में ये बातें की जाएगी:

·         आप का घर, माहौल, गोद लेने के बारे में आप के विचार आदि देखा जाएगा

·         परिवार के सदस्यों की जानकारी लेकर, उनसे संभाषण किया जाएगा

·         आप के द्वारा वेबसाईट पर प्रस्तुत दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी जाँची जाएगी

इन दस्तावेजों की पूर्ति के बाद, कारा के संकेतस्थल पर आप का पंजीकरण पूरा हो जाएगा, आप को एक नंबर प्राप्त होगा और बच्चा मिलने की वेटिंग लिस्ट में आप का नाम जुड जाएगा| कुछ अन्य प्रावधानों के बारे में जानने के लिए आगे का भाग जरूर पढ़ें|


Comments

Popular posts from this blog

ART Bill 2022 – IVF का नया क़ानून

 ART Bill 2022 – IVF का नया क़ानून २५ जनवरी २०२२ यह तारीख भारत में टेस्ट ट्यूब बेबी या IVF के क्षेत्र में और इनफर्टिलिटी के इतिहास में एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण तारीख है। इस दिन ART और सरोगेसी बिल सरकार के द्वारा लागू कर दिया गया है। अब यह बिल क्या है, किस तरह से संतान हीन दंपत्तियों के इलाज पर इसका असर पड़ेगा, इस बिल के बारे में आप लोगों को क्या जानना आवश्यक है और इस बिल के बाद IVF अस्पतालों की क्या जिम्मेदारियां रहेंगी, यह सब हम आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। जब भी हम कोई भी काम करते है, तो हम क़ानून के दायरे में रहकर वह करना चाहते है। टेस्ट ट्यूब बेबी, सरोगेसी, इनफर्टिलिटी यह क्षेत्र हमारे देश में पुरे विश्व की तरह बढ़ते जा रहे है। एक ऐसे कानून की जरूरत थी जो इसको नियंत्रित कर सके, जिसमें साफ़ साफ़ लिखा हो की हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते। इसी कमी को देखते हुए सरकार ने यह बिल २५ जनवरी को पारित किया है। आज हम जानेंगे की इस बिल के नियम क्या है, सरकार द्वारा डोनर एग्स को लेकर बनाये गए नियम, सरोगेसी के क्षेत्र में आने वाले बदल, इस बिल का उल्लंघन करने से क्या क्या सजाएं IVF अस...

जलदी से गर्भधारणा कैसे कर लें

  गर्भ धारण करने से पहले ये कुछ बातें जान लें: गर्भवती होने के लिए जितनी कम आप की उम्र है उतना बेहतर रहेगा क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ प्रजनन क्षमता कम होती हैं। संबंध रखने की फ्रीक्वेंसी एक दिन छोड़कर या हर २ दिन में एक बार रखें। माहवारी के पांचवे दिन से पंद्रहवे दिन तक एक दिन छोड़कर संबंध रखें। अपनी माहवारी के साईकल को अच्छी तरह से समझें जिससे आप को सर्वाधिक प्रजननशील काल (fertile window) का पता चलें। अगर आप की माहवारी अनियमित हो तो गायनेकोलोजिस्ट के पास जाकर आतंरिक सोनोग्राफी करवायें। ओव्ह्युलेशन किट पर निर्भर ना रहें। विज्ञान बताता है कि गर्भधारणा का सही समय ओव्ह्युलेशन से ४८ घण्टे पहले होता है। इस प्रक्रिया को कुछ समय दे। दंपती का पूरे माह का प्रजनन दर केवल १५-२० % होता है। यदि १, २, या ३ महीने बाद गर्भ धारण नहीं हो रही हो तो फिर भी कोशिश जारी रखें ; यदि एक साल के बाद भी गर्भ धारण ना हो तो डॉक्टर के पास जाकर सलाह लेने की आवश्यकता है। अगर महिला की उम्र ३५ से ज्यादा है तो ६ महीने के बाद जाकर सलाह लें। इसके साथ जीवन शैली पर भी ध्यान दे: वजन को साधारण BMI रेंज में रखे ३०-४५ मिनिट का मर...