पुरुषों के वीर्य की जाँच से संबंधित महत्वपूर्ण बातें वीर्य की जाँच, संतानहीनता के उपचार में एक बेहद ही आवश्यक और महत्वपूर्ण जाँच है | यह जानना बहुत जरूरी है कि यह जाँच: · किस तरह से की जानी चाहिए? · इसका सँपल इकट्ठा करने का सही तरीका क्या है? · किस तरह की लैब में यह जाँच करवानी चाहिए ? · इसके रिपोर्ट बनाने के मानक क्या हैं ? · रिपोर्ट को समझना कैसे चाहिए ? गर्भधारणा होने में महिला जितना ही सहभाग पुरुष का होने के कारण , संतानहीनता की समस्या में अक्सर डॉक्टर वीर्य की जाँच सबसे पहले करवाते हैं| यह जाँच करते हुए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए: · जितना हो सके उतना लैब के समीप सँपल इकट्ठा करना चाहिए क्यूँकि इकट्ठा करने के आधे घंटे के अंदर जाँच श...